DrSangeeta Pandey

drsangeetapandey

मेरा परिचय: साहित्य प्रेमी माता - पिता की संतान होने के कारण बचपन से ही मेरा भी रुझान साहित्य में रहा। कवि सम्मेलनों में जाना और काव्य पाठ सुनना ही कवितायेँ लिखने हेतु मेरी प्रेरणा के स्रोत बने। अंग्रेजी साहित्य में परास्नातक करते समय कवितायेँ लिखने का श्री गणेश हुआ। वैसे तो प्रकृति में व्याप्त प्रत्येक वस्तु मुझे आकर्षित करती है। किन्तु मानव स्वाभाव तथा मानवीय सम्बन्ध मेरी जिज्ञासा का विषय रहें हैं। उपकरणीय जटिलताओं और विद्रूपताओं ने मानवीय संबंधों के समीकरण को यांत्रिक बना दिया। सबकुछ स्थायी एवं सुविधापूर्ण बनाने की लालसा ने मानवीय संवेदनाओं को बुरी तरह से प्रभावित किया। मुझे ऐसी परिस्थितियां सदैव कुछ कहते रहने को विवश करती रहीं। Dr Sangeeta Pandey (PG with English, Education, Political Science, NET, PhD) Assistant Professor Department of BEd Karamat college lucknow Uttar pradesh

Share profile on