Kyun

Ask yourself a question why?

Originally published in hi
Reactions 0
973
Komal Mittal
Komal Mittal 28 Aug, 2019 | 0 mins read

क्यूं नही पूछते तुम खुद से एक क्यूं?

सोचना कभी क्यूँ।

नही जानते ना, कह रही हूँ मैं येह क्यूँ?

क्यूंकि तुमने पुछा ही नही खुद से कभी ये क्यूँ।

अब तुम सोचोगे क्या है ये क्यूँ?

तो सुनो,

ये क्यूँ वो सच्चाई है जिससे तुम भाग रहे हो,

ये क्यूँ वो दर्पन है जिससे खुद को ही तुम छिपा रहे हो।

ये क्यूं तुम्हारे सपने को मंजिल से जोड़ने की कड़ी है,

ये क्यूँ पूछता है तुम्से क्यूँ हर पल दुनिया को दिखाने की तुम्हे पड़ी है?

ये क्यूँ वो ताज है जो तुम्हे अपनी जिन्दगी का मयस्सार बना सकता है,

ये क्यूँ वो राज है जो तुम्हे तुम्हारे सपनो का कोहिनूर दिला सकता है।

कभी इत्मीनाम से पूछना खुद से यह क्यूँ ।

कर रहे हो जो तुम, वो कर रहे हो क्यूँ ।

तब तक पूछना जब तक थक ना जाये ये क्यूँ।

जब मिल जाये तुम्हे एक आखरी जवाब,

समझ जाना पा चुके हो अपनी मंजिल का खिताब।।

0 likes

Published By

Komal Mittal

dancingrhymer

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.