हम पहले भारतीय हैं

अच्छा इंसान होना जरूरी है| हम सब पहले भारत के नागरिक हैं फिर हिंदू या मुस्लिम|

Originally published in hi
Reactions 0
1204
Chanchal Narula Puri 30 Jan, 2020 | 1 min read

 तुम समझाती क्यों नहीं हो अपने साहबजादे को ??? कितनी दफा कहा है उस मुसलमान लड़के के साथ ना रहा करें पर सुनता कहां है ? आखरी दफा कह रहा हूं |उसको समझा ले| नहीं तो उसको अपनी जायदाद से बेदखल कर दूंगा |फिर देखता हूं कौन सा मुसलमान उसको बचाने आएगा| हिंदू  हूं मैं  हिंदू कट्टर हिंदू |

 अरे आप इतना नाराज क्यों हो रहे हैं ? इरफान हमारे गोलू का सबसे अच्छा दोस्त है |बचपन से साथ पढ़ते आए हैं |मुझे यह समझ नहीं आता आपको उनकी दोस्ती से इतनी तकलीफ क्यों है ?गोलू की मां ने अपने पति से कहा |वह मुसलमान है यह है मेरी तकलीफ| तभी गोलू के पिताजी के फोन पर किसी अनजान का फोन आया |आपके बेटे का बहुत भयानक एक्सीडेंट हो गया है |अस्पताल में भर्ती करवा दिया है| अब तुरंत पहुंचे |अपने इकलौते बेटे की दुर्घटना की खबर सुन गोलू के मां-बाप के होश उड़ गए| आनन-फानन में रवाना हुए अस्पताल के लिए| गोलू एमरजैंसी के आईसीयू में एडमिट था |डॉक्टर से मिलने पर पता चला अस्पताल देरी से लाने की वजह से काफी खून बह चुका था| और तुरंत खून का इंतजाम करना होगा |नहीं तो गोलू की जान को खतरा है |इकलौते बेटे की ऐसी खबर सुन हाथ पैर सुन पड़ गए |सभी रिश्तेदारों को फोन मिलाया किसी का भी खून गोलू के ब्लड ग्रुप से मैच नहीं हुआ| तभी गोलू के सभी दोस्त अस्पताल पहुंच गए |इरफान ने बताया कि उसका ब्लड ग्रुप गोलू के ब्लड ग्रुप से मैच करता है| उसने कहा मैं दूंगा खून अपने दोस्त को|

 बेटे की जान के आगे  सब भूल  गए गोलू के पिताजी| इरफान ने खून दिया और कुछ दिनों में गोलू स्वस्थ होकर घर लौटा |जब गोलू पूरे तरीके से  ठीक हो गया तो एक दिन उसने अपना सामान बांध लिया  और अपने पिताजी के  पैर छूते हुए बोला  बापू मैं अब जा रहा हूं | उसके पिताजी ने कहा तू कहां जा रहा है ? तब गोलू ने कहा अब तो मैं भी हिंदू ना रहा| मेरी रगों में एक मुसलमान का खून दौड़ रहा है तो आपके घर में किसी मुसलमान की जगह कहां है ? गोलू की पिता की आंखों में पश्चाताप के आंसू बह निकले उन्होंने कहा आज से मेरे दो बेटे हैं गोलू और इरफान |गले से लगा लिया |तब गोलू के पिताजी ने कहा सही बात है मैं तो बहुत पिछले समय में जी रहा था |हम तो ऐसे देश के भारतवासी हैं जहां विभिन्न धर्म जाति के लोग रहते हैं| हम सब भाई भाई हैं |हम पहले भारतीय हैं |अच्छा इंसान होना जरूरी है| इरफान ने मुझे यह सबक सिखाया है | मुझे फक्र है कि मेरे बेटे ने एक ऐसे इंसान के साथ दोस्ती की|

0 likes

Published By

Chanchal Narula Puri

chanchal

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.