1 साल का बच्चा अपनी मां की हर बात समझने लगता है |इस उम्र के बच्चे अक्सर अब एक संतुलित आहार भी लेने लगते हैं| इसीलिए अब उनके मुंह के अंदर व दांतों की सफाई की तरफ विशेष ध्यान देना चाहिए| मां को चाहिए कि अब बच्चों को उनकी साफ सफाई का महत्व सिखाना शुरू करना चाहिए |बच्चे को अब आप धीरे धीरे ब्रश करना व उसके महत्व खेल खेल में समझा सकती हैं| आजकल बाजार में बहुत फ्लेवर्स वाली ,बच्चों के लिए सेफ टूथपेस्ट आने लगी है| जिनका कोई नुकसान नहीं होता ,अगर बच्चा अंदर भी ले जाए तो| शुरुआत करने के लिए आप अपनी उंगली से बच्चे के दांत साफ कर सकती हैं| फिर धीरे-धीरे टूथब्रश का इस्तेमाल शुरू कर सकती हैं| ऐसा करने से बच्चे को जल्दी ही अपनी ओरल हाइजीन की महत्वता समझ आने लगेगी|
कब से शुरू करें पोटी ट्रेनिंग ?
1 साल के बच्चे संतुलित आहार खाने लगते हैं |वह अपनी मां की हर तरह की भाषा भी समझने लगते हैं|बच्चे को पोटी ट्रेनिंग देने का यह बिल्कुल सही समय है| एक अच्छी सी पोटी सीट लेकर आए व बच्चे को उस पर बैठकर पोटी करने के लिए प्रेरित करें |कोशिश करें कि आप बच्चे के रूटीन को सेट कर पाए|शुरू में बच्चे इस बदलाव को नहीं अपनाते |पर मां के नियमित प्रयास करने से उन्हें इस की आदत पड़ जाती है|और वह पॉटी सीट पर बैठ कर या मां को कोई ना कोई संकेत देकर अपनी पोटी के बारे में बता देते हैं |
हर पड़ाव में मां की सजगता बहुत जरूरी है| क्योंकि मां से बेहतर अपने बच्चे को कोई नहीं समझ सकता|
कब सिखाएं ओरल हाइजीन व पोट्टी ट्रेनिंग #6
मां को चाहिए कि अब बच्चों को उनकी साफ सफाई का महत्व सिखाना शुरू करना चाहिए
Originally published in hi
Chanchal Narula Puri
17 May, 2020 | 1 min read
0 likes
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
No comments yet.
Be the first to express what you feel 🥰.
Please Login or Create a free account to comment.