किन बातों का रखें ख्याल स्कूल शुरू होने के बाद #10

किन बातों का रखें ख्याल स्कूल शुरू होने के बाद

Originally published in hi
Reactions 0
1347
Chanchal Narula Puri 20 May, 2020 | 1 min read

जब बच्चे पहली बार प्ले स्कूल में जाते हैं तो उनकी जिंदगी में सबसे अलग अनुभव पहली बार शुरू होता है |अभी तक वह सिर्फ अपने नजदीकी परिवारजनों के साथ ही रहते हैं| पहली बार बाहर के लोगों के साथ कुछ समय के लिए बिल्कुल अकेले होते हैं |हर बच्चा स्कूल में सेटल होने में अपना अलग-अलग समय लगाता है |कोई बच्चे जल्दी सेटल हो जाते हैं |तो कुछ बच्चे देरी से सेटल होते हैं |

मां को अपने बच्चे के व्यवहार से समझ आ जाता है कि उसका बच्चा नए माहौल में कैसा अनुभव कर रहा है| अगर मां और बच्चे में एक अच्छा बांड बना हुआ है तो मां के लिए उसके व्यवहार से यह पता लगाना आसान हो जाएगा की बच्चा नए माहौल में कैसा महसूस कर रहा है |

क्या करें :-

बच्चे को स्कूल से आते ही हाथ मुंह पहुंचकर कपड़े बदलें| क्योंकि बाहर बच्चे कई बच्चों के साथ मिलजुल कर खेलते हैं किसी भी प्रकार के इंफेक्शन या एलर्जी से बचने के लिए बच्चे के कपड़े जरूर बदलने चाहिए स्कूल से आते ही|

बच्चे को अच्छे से चेक करें कहीं कोई चोट इत्यादि तो नहीं लगी है|

गर्मी का मौसम है तो  ग्लूकोज का का पानी जरूर पिलाएं |

आते ही कई सवालों की झड़ी सी ना लगाएं |

कोई फ्रूट खिलाएं |

फिर बच्चे से माहौल बनाकर उसके पूरे दिन की दिनचर्या आराम से सुने |बच्चे के बोलने से आप समझ पाएंगे कि आपका निर्णय सही है या आपने गलत चुनाव कर लिया है|

शुरू के हफ्ता 10 दिन के बाद आप एक सही नतीजे पर पहुंच पाएंगी कि बच्चा अपने स्कूल के जीवन को एंजॉय कर रहा है या नहीं|

0 likes

Published By

Chanchal Narula Puri

chanchal

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.