एक औरत की जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल है मां बनना |जब आप की दुनिया में एक नन्ना मेहमान कदम रखता है |तब मिलती है आपको अपार खुशियां और उसी के साथ बढ़ती हैं आप की जिम्म्मेदारियां|एक सजग मां अपनी सूझबूझ और सजगता से अपने बच्चे की प्रारंभिक परवरिश आराम से कर पाती है|
डिलीवरी से पहले कैसे करें हॉस्पिटल का बैगपैक ??
जब आप की डिलीवरी का समय नजदीक हो तब आप एक बैग हॉस्पिटल के लिए तैयार रखें |
उसमें नवजात शिशु के लिए - सर्दी या गर्मी के हिसाब से होने वाली डिलीवरी के मुताबिक ऊनी या सूती कपड़े कपड़े |अच्छे तरीके से डेटोल में धुले हुए और धूप में सुखाए हुए |ताकि किसी भी प्रकार का कोई कीटाणु ना हो|एक छोटा,धुला हुआ तोलिया ,कुछ लंगोट ,कुछ पुराने मोटे कपड़े नीचे बिछाने के लिए|चादर या कंबल ऊपर उढ़ाने के लिए , एक दूध की बोतल अच्छे से उबालकर सटरलाइस की हुई|बेबी सॉप,बेबी पाउडर ,रुई का पैकेट व वेट वाइपस|
मां के लिए - सेनेटरी पैड्स ,फ्रंट ओपन गाउन या नर्सिंग ब्रा|सिर ढकने के लिए टोपी व पैरों के लिए जुराबे|
डिलीवरी के बाद मां का शरीर बहुत कच्चा होता है | नई मां के दिए जरूरी है अपना सिर व पैर ढक के रखना|अगर सर्दी है तो आप गर्म कपड़े पहन सकते हैं और अगर गर्मी है तो एक सूती चुन्नी से अपना सिर जरूर ढक कर रखें |
सबके लिए - शिशु की स्वच्छता बनाए रखने के लिए व उसको किसी भी प्रकार के इंफेक्शन से दूर रखने के लिए कोशिश करें कि नवजात शिशु को उठानेे से पहले हर कोई अपने हाथ हैंड सैनिटाइजर से जरूर सेनीटाइज करें|
चंचल नरूला
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
No comments yet.
Be the first to express what you feel 🥰.
Please Login or Create a free account to comment.