Paperwiff पर लेखन कैसे शुरू करें?

अगर आपके पास कोई कहानी, कविता, शायरी, ब्लॉग, संस्मरण या कोई जानकारी से भरा लेख है और उसे आप दुनिया के सामने लाना चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह आये हैं। इस लेख में, हम आपको बताएंगे कि Paperwiff पर अपनी रचना कैसे प्रकाशित करें.

Published By Paperwiff

Wed, Dec 24, 2025 7:31 PM

Paperwiff पर लेखन कैसे शुरू करें?

हम मानते हैं कि हर व्यक्ति के पास साझा करने के लिए कुछ न कुछ जरूर होता है, और अगर आप लेखन से जुड़े हैं फिर तो कहने ही क्या?

अगर आपके पास कोई कहानी, कविता, शायरी, ब्लॉग, संस्मरण या कोई जानकारी से भरा लेख है और उसे आप दुनिया के सामने लाना चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह आये हैं।

इस लेख में, हम आपको बताएंगे कि Paperwiff पर अपनी रचना कैसे प्रकाशित करें.

Paperwiff वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल कैसे बनाएं...

Paperwiff पर लिखने के लिए सबसे पहले आप यहां अपना एक अकाउंट बना लें।

  • www.paperwiff.com पर जाएं,
  • होमपेज पर ऊपर दाईं ओर “Sign Up” या “Login” पर क्लिक करें,
  • आप ईमेल(email) से रजिस्टर कर सकते हैं या Google के माध्यम से लॉग इन कर सकते हैं।
  • अपनी प्रोफ़ाइल में एक स्पष्ट बायो लिखें और प्रोफ़ाइल पिक्चर जरूर लगाएं — इससे आपके पाठकों के साथ आप आसानी से कनैक्ट हो सकेंगे। अब बात करते हैं कि अपनी स्टोरी को वहां पोस्ट कैसे करें?

अपनी रचना को पब्लिश कैसे करें.

  • एक बार लॉगिन करने के बाद, जैसे ही वेबसाइट पर आप आते हैं आपको होम पेज़ पर ऊपर "write" का ओप्शन दिखाई देगा. (चित्र देखिए)


  • जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे, आपके नाम के साथ एक वेलकम मैसेज आयेगा और दो सेक्शन आपको दिखाई देंगे - पहला " Story" और दूसरा "microfables"
  • Microfables वेबसाइट का कोट् (quote) सेक्शन हैं, अगर आप कोई कोट् या छोटी कविता लिखना चाहते हैं तो आपको वहां जाना है और पचास शब्दों से ऊपर की अन्य किसी रचना के लिए आप "story " का ओप्शन क्लिक करें।
  • आज अभी हम यहां "story" पर फोकस कर रहे हैं. (चित्र देखिए)


*जैसे ही आप story पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक पेज़ ओपन होता है जिसका पहला पार्ट Title है। और दूसरा पार्ट आपकी रचना लिखने के लिए स्पेस है जिसमें आप अपनी रचना लिखें और टाइटल पार्ट में रचना का सुंदर सा एक टाइटल लिखें.. (चित्र देखिए)


*जब आप अपनी रचना लिख लें, और पढ़कर तसल्ली कर लें कि सब सही है तो उसी पेज पर जो "continue " का विकल्प है ऊपर की ओर उसे क्लिक करें | (चित्र देखिए)


* continue, क्लिक करने के बाद एक setting की विंडो ओपन होगी जिसमें आप अपनी रचना के लिए एक आकर्षक कवर इमेज़ अपलोड़ कर पायेंगे, जैसा कि चित्र में आप देख सकते हैं। (चित्र देखिए)


*कवर इमेज़ (Cover Image) अपलोड़ करने के बाद आप चाहें तो उसे कोई कैप्शन दे सकते हैं, ये स्टेप ओप्शनल है उसके बाद आप "done " पर क्लिक करें। (चित्र देखिए)


*इस स्टेप के पूरा होते ही, आपके सामने एक setting विंडो ओपन हो जाएगी जिसमें कुछ स्टेप्स को अनुसरण (follow) करके आप रचना से सम्बन्धित कुछ जानकारी भर दें। (चित्र देखिए)


  1. इसमें सबसे पहले आती है summary - आप अपनी रचना के लिए तीन चार लाइन में कोई summary लिखें या ऐसी कोई टैग लाइन जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों का ध्यान आकर्षित हो..
  2. Summary के बाद आता है Topic - इसमें आपको रचना के लिए कैटेगरी देनी है, जैसे fiction, action, drama , health, selfhelp, spritual, flim etc. ऐसी कितनी ही कैटेगरी वहां मौजूद हैं, आप स्क्रोल करके देख सकते हैं, यहां आप अपनी रचना को तीन suitable category दें सकते हैं।

कुछ कैटेगरी चित्र में दिखाई गयी हैं.


3. Tag - इसके अन्तर्गत आप अपनी रचना को suitable keyword दें सकते हैं। आप जितने चाहें टैग यहां लिखिए, बीच में स्पेस दिजिए और हां.

#(हैशटैग) का साइन साथ में ना लिखें, क्योंकि वो अपने आप ही आपके लिखे keyword या tag में add हो जाता है।

इस पेज़ की इन्फोर्मेशन को आप जैसे ही done करते हैं, आपके सामने चित्र 9 की तरह एक publish विंडो ओपन हो जायेगा, इसमें date और time की इन्फोर्मेशन होती है उसे चेक कीजिए और " publish " पर click कीजिए। (चित्र देखिए)


प्रकाशित (publish) करने के बाद आपको वहीं एक ओप्शन दिखाई देगा "save" का , जैसा चित्र में दिख रहा है, आप उस पर क्लिक कीजिये.. (चित्र देखिए)


* प्रकाशित (publish) होंने के बाद -अब आपकी रचना प्रकाशित हो चुकी है, save हो चुकी है। अब कोई भी Back बटन प्रेस ना दबाये (press) करें और पेज़ के दाहिनी ओर (right side) में जो आपका प्रोफाइल दिख रहा है, वहां जाएं और अपने प्रोफाइल पर जाकर अपनी रचना को पढ़ें और चेक करें।

रचना का लिंक अपने सोशल मिडिया एकाउंट पर शेयर करें और अपने सभी मित्रों को अपनी रचना पढ़वायें।

रचना पर जो भी लाइक कमेंट (Like, comment) आयेंगे उनका नोटिफिकेशन भी आपके पास आता रहेगा, आप अपने पाठकों को जबाब देते रहें।

चलते चलते......

एक लेखक के रूप में Paperwiff पर लिखना आपके सफर की एक नई शुरुआत हो सकती है। हम आपकी रचनाओं का स्वागत करते हैं, क्योंकि हम जानते हैं कि हर विचार, हर एहसास और हर रचना पढ़ी जानी चाहिए। इसलिए देर किस बात की, आज ही लिखिए… क्योंकि आपकी कहानी आपको ही कहनी होगी उसे कोई और नहीं कह सकेगा।
और हां एक सबसे जरूरी बात, पेपरविफ (Paperwiff) पर आप किसी भी भाषा में लिख सकते हैं, ये एक multilingual plateform है। यहां भाषा से रिलेटिड़ कोई लिमिटेशन नहीं है।

रचना को प्रकाशित (publish) करने में अगर अभी भी कोई उलझन हो तो आप हमसे इस ब्लॉग के कमेंट में पूछ सकते हैं, या हमारे सोशल मिडिया एकाउंट (@paperwiff ) पर भी हमें मैसेज करके पूछ सकते हैं, हम आपको मार्गदर्शक करने के लिए हमेशा मौजूद हैं।

All the best.