पहला पहला प्यार (१)

नाजुक उम्र कि प्यार वह एहसास बताती हुई मेरी यह कहानी

Originally published in hi
Reactions 0
454
Avanti Srivastav
Avanti Srivastav 08 Feb, 2022 | 1 min read
Story






पहली नजर का प्यार भी क्या कमाल होता है! खुद को भी खबर नहीं होती और पहलु से दिल निकल जाता है।

 यह १५ -१६ साल की उम्र अपने साथ नई बेचैनियां लाती है। इन्हीं बेचैनियों से गुजर रही थी रिचा, जब से उसने अपनी कक्षा में आए नए विद्यार्थी आलोक को देखा था। अभी बात भी नहीं करी थी उससे, तो दिल की बात बताना तो दूर, बड़ी हसरतो से उसे ताकती मगर आलोक अपने दोस्तों में ही मस्त रहता । उसने अपना अधूरा काम भी आसपास बैठे लड़कों से ही पूरा किया।

 

 इधर रिचा आलोक से बात करने के लिए रोज नए तिकड़म व तरीके सोचती मगर सामने पड़ते ही हिम्मत जवाब दे जाती। यूं ही अपने सपनों की दुनिया में रिचा ,आलोक के साथ रंगीन सपने बुन रही थी, मगर वास्तविकता के धरातल पर दोनों कोसों दूर थे।


तभी, एक दिन आलोक उसके पास आया और अपना स्वेटर उतार कर उसे देते हुए बोला " स्कर्ट के आसपास बांध लो रिचा स्कर्ट खराब हो रही है" ।


रिचा तुरंत बाथरूम में गई और चेक किया तो वाकई वह महीनों की मुश्किल दिनों से गुजर रही थी । उसे पता ही नहीं चला था ! सफेद स्कर्ट पर लाल धब्बा पड़ चुका था।


उसने आलोक को धन्यवाद करना चाहा मगर आलोक ने कहा, " थैंक्स की कोई जरूरत नहीं है " ।


दिल्ली की ठंड में कितना मुश्किल होता है बिना स्वेटर के रहना, और आलोक ने उफ्फ किए बगैर पूरा दिन निकाल दिया , केवल उसके लिए, यह बात रिचा को अंदर ही अंदर गुदगुदाने लगी । उस रात वह ढंग से सो भी ना सकी ।


 अचानक स्कर्ट का लाल धब्बा दिल में परिवर्तित हो तितली के पंख लगा प्रेम के असीम गगन में विचरने लगा।

"परवाह, प्रेम का सबसे अहम रूप अब रिचा इस बात को समझने लगी थी।"


शायद यही है प्यार।


स्वरचित व मौलिक

अवंती श्रीवास्तव

0 likes

Published By

Avanti Srivastav

avantisrivastav

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.