संपर्क
कितना फर्क है ना मोबाइल और दिल के संपर्क में, लाल बटन दबाते ही संपर्क तो टूट जाता है ,
पर क्या वह दिल के संपर्क को अलविदा कहपाता है l
कहने को तो बहुत सुलझे है इसके भाव,
मन की गहराइयों को लेते हैं नाप l
परस्पर संपर्क रखने के लिए करने होते हैं अनेक प्रयास,
क्योंकि नहीं मिलता यह अनमोल जीवन बार-बारl
Paperwiff
by anvesharathi2