फोन के तीसरी बार वाइब्रेट होने पर सुरेखा ने आखिर उस पर एक नज़र डाली। देखा तो प्रिया के तीन मिस कॉल थे। कल भी प्रिया ने तब फोन किया जब वह एक जरूरी प्रोजेक्ट पर काम करने की कोशिश कर रही थी। पर लगातार तीन बार कॉल आया है, हो सकता है कुछ ज़रूरी काम होगा। सोचते हुए सुरेखा ने प्रिया के नंबर डायल किये।
"हाय सुरेखा! कैसी हो। कभी अपनी इस घरेलू सखी को भी याद कर लिया करो। " प्रिया ने फोन पर कहा
"क्यूँ नहीं प्रिया, बस एक जरूरी प्रोजेक्ट में बीजी थी। तुम बताओ कैसी हो?"
"मैं बिल्कुल ठीक हूँ। तुम्हारा ज्यादा वक्त न लेते हुए मैं बस यही कहना चाहती हूँ कि मेरी एक समस्या है जिसके समाधान के लिए तुम्हारी राय चाहिए। "
" अरे! दोस्तों के लिए कभी भी। बताओ क्या बात है? "
" सुरेखा! पिछले दो साल से मैं थोड़ी - थोड़ी बचत इकट्ठी कर रही थी। पहले मैं अपनी बचत, खाते में जमा करवा देती थी। पर अब इस बचत से मैं सोना खरीद कर रखना चाहती हूँ ताकि मेरी गुड़िया की शादी के वक्त इस तरफ से निश्चिंत रहूँ। पर क्या तुम बता सकती हो कि इसमें इनवेस्ट करना सही रहेगा या नहीं? क्या छोटी-छोटी राशि इनवेस्ट की जा सकती है? सोशल साईट्स पर एड तो बहुत देखे हैं लेकिन विश्वसनीय जानकारी नहीं है और बिना जानकारी के तो कैसे निवेश करूँ? क्या तुम इस संदर्भ में कुछ मदद कर सकती हो? "
" हाँ प्रिया! बिल्कुल सही है सोने में इनवेस्ट करना। तुम्हें पता है मै खुद भी इनवेस्ट करती हूँ।पर ज्वैलरी बना कर रखने से अच्छा है तुम उसे डिजीटल गोल्ड में इनवेस्ट करो। इससे एक तो तुम जब चाहो इस डिजीटल गोल्ड को फिजीकल गोल्ड में निकलवा सकती हो। ऊपर से डिजीटल गोल्ड में जो पैसे तुम इनवेस्ट करोगी उससे देश की अर्थव्यवस्था में भी योगदान दोगी। सबसे जरूरी बात तुम्हारी बचत की वैल्यु भी बढ़ेगी और खरीदा गया गोल्ड सेफ भी रहेगा। "
" सुरेखा! डिजीटल गोल्ड में कैसे और कहाँ निवेश करूं? मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है। "
" तुम जार एप्लीकेशन डाउनलोड करो और अपनी बचत से डिजीटल गोल्ड खरीदो। बहुत छोटी रकम से भी शुरुआत कर सकती हो। यह सिक्योर भी है। इसका इस्तेमाल मैं खुद कर रही हूँ। और संतुष्ट भी हूँ। "
" तुम्हारा बहुत शुक्रिया सुरेखा ।सही सलाह देने के लिए। मैं आज ही जार एप्लीकेशन डाउनलोड करूंगी और अपनी बचत से डिजीटल गोल्ड में निवेश करूंगी। "
तो इस तरह प्रिया की छोटी-छोटी बचत एक सही निवेश के रुप में तब्दील हुई। आप भी जार एप डाऊनलोड कीजिए और अपनी बचत को डिजिटल गोल्ड में निवेश कीजिए।
धन्यवाद
अनामिका अनु
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
बहुत खूब 👌
👌👌👌
Please Login or Create a free account to comment.