जीवन मंत्र का तंत्र अनूठा ।

जीवन आसान नहीं होता ।

Originally published in hi
Reactions 0
586
Akhilesh  Upadhyay
Akhilesh Upadhyay 21 Sep, 2020 | 1 min read
#paperwiff #REALITY#

ओ ! पावस में उगी लताओं!

जीवन पथ आसान नहीं है।

ये  वट वृक्ष न जीने  देंगे,तु

म्हें तनिक भी भान नहीं है, ये जीवन आसान नहीं है ।।


कर फैलाये  हुए खड़ी हैं,

जटिल जटाएं सर्प सरीखी।

अपलक घूर रही हैं तुमको,

कामुक नज़रें तीखी -तीखी।

यह आलम्बन नागपाश है तुमको कुछ अनुमान नहीं है।


मेहनत से चढ़ता है मानव

कठिन ध्येय का ऊँचा पर्वत।

घातक होती है सदैव अति ,

सुगम मार्ग चुनने की आदत।

अनुकम्पा से मिली विजय का दुनिया मे सम्मान नहीं है।


रिश्तों की बुनियाद यही है,

शान बराबर हो सहचर की।

कृष्ण , सुदामा  जैसे  साथी

ये सब  बातें द्वापर युग की।

सागर से मिल कर दरिया की फिर कोई पहचान नहीं है।


महलों के समीप झोपड़ियाँ

आखिर कबतक जी पाती हैं।

या अधिग्रहण किया जाता है

या घुट-घुट कर मर जाती है।

बड़ी मछलियों के आंगन में कोई जीवनदान नहीं है।


यह जीवन आसान नहीं है ; 

यह जीवन आसान नहीं हैं।। 


धन्यवाद् ✍🏼✍🏼✍🏼


~Akhilesh upadhyay 

@crux_of_akhil 

@_just_akhi_

0 likes

Published By

Akhilesh Upadhyay

akhileshupadhyay

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.