फिल्मो से मिलती सिख

आज की युवा पीढ़ी के लिए यह फिल्म एक मार्गदर्शक है जिससे माँ बाप को वृद्ध आश्रम मे जाने से रोक सकते है।।

Originally published in hi
Reactions 1
619
udit jain
udit jain 07 Jul, 2020 | 1 min read
movie

फिल्म- हम साथ-साथ है

गाना- ये तो सच है की भगवान है 

कलाकार- हरिहरन,प्रतिमा राव,घनश्याम वास्वानी,रवींद्र रावल.


लाइन:-

ये तो सच है की भगवान है,

है मगर फिर भी अंजान है,

धरती पे रूप माँ बाप का,

उस विधाता की पहचान है।।


फिल्म चाहे 21 साल पुरानी हो पर आज भी फिल्म देखकर लगता नही कि यह इतनी पुरानी हैजहाँ लोग अपने माँ-बाप,घर-परिवार से दूर जाकर अपने घर को बसाने की सोचते है। तब यह फिल्म उन्हे बताती है कि अगर घर-परिवार, माँ-बाप साथ हो तो कैसे प्रेम दिलो से बाहर आता है और परिवार की एकजुटता से कोई तीसरा आदमी परिवार नही तोड़ सकता।

फिल्म से सिखने वाले कुछ तथ्य:-

किसी के बहकावे मे आकर अपने परिवार का बँटवारा न करें।

•परिवार हमेशा एक साथ अच्छा लगता है।

•कभी भी अपनो के भरोसे को नही तोड़ने देना।

•प्रेम की खतिर खुद ही पीछे हो जाना।

फिल्म का हर सीन देखने लायक है जो हमे अपने और पराये का अहसास दिलाता है 


परिवार साथ-साथ ही अच्छे लगते है हमे उन्हे नही टूटने देना चाहिए कभी।।


-उदित जैन

@imuditjain

@_uduaash_ink_

1 likes

Published By

udit jain

_uduaash_ink_

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.