Don't give up

आप चाहे तो कभी भी किसी भी उम्र में कुछ नया कर सकते है अगर चाह होतो। अगर आप हार मान जाएंगे तो ज़िन्दगी से हार जायेंगे।

Originally published in hi
Reactions 2
836
Suraj
Suraj 09 Jun, 2020 | 1 min read
#donotgiveup #alwaysthinkpositive

इक बार की बात है, इक अमेरिका के व्यक्ति थे।

जिनका नाम था कर्नल संडर्स, 

कर्नल संडर्स के पांच साल की उम्र में उनके पिता जी गुजर गए,

शोला वर्ष की उम्र में वो कॉलेज ड्रॉप आउट हो गए,

सत्रह वर्ष की उम्र मैं उन्हें पांच नौकरियों से निकाल दिया,

18 वर्ष की उम्र में उनकी शादी हुई,

बीस साल की उम्र में उनकी पत्नी उनके बच्चे को लेकर

उनको छोड़कर चली गई,

65 शाल तक, 20 से 65 शाल तक कर्नल संडर्स ने assistant chef

का काम किया एक होटल में, 65 की उम्र पर वो रिटायर हुए, 

65 की उम्र में रिटायर होने के बाद उनके दिमाग ने कहा उनसे, 

की अब ज़िन्दगी ख़तम हो चुकी है, अब हमारी ज़िन्दगी में कुछ नहीं बचा।

उनके दिल ने इक बार उनसे कहा चलो कुछ ऎसा करते है, 

जो तुमसे बेहतर कोई ना कर पाए। 

उन्होंने अपने दिल की बात सुनी और बोले में येसा क्या कर सकता हूं

जो मुझसे बेहतर कोई नहीं कर सकता दुनिया में।

जब उनके दिल ने सुना कि उनसे बेहतर कोई ना कर सके

तो उन्होंने कहा चलो मैं चिकन फ्राई करता हूं।

उन्होंने चिकन फ्राई करना चालू किया, 

आज उनकी उम्र 88 के आस पास है।

और वो विश्व के सबसे बड़े ब्रांड के मालिक है।

KFC.....! 

मैं आपको इक चीज कहना चाहता हू, हमारा दिमाग कहता है कि अब नहीं हो सकता, दिल कहता है कि इक बार और कोशिश करनी चाहिए।

जब वो व्यक्ति 65 की उम्र में कुछ नया कर सकता है

और ज़िन्दगी मैं इतना आगे भड़ सकते है,

तो हम लोग क्यो नहीं कर सकते, 

और अगर आपका दिमाग आपसे कहता है, की छोड़ो जाने दो।

आप इक बार दिल की फिर सुने और कहे 

चलो इक बार और कोशिश करते है।

 

2 likes

Published By

Suraj

_surajsonee_

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.