कभी अलविदा ना कहना १

एक लड़के कि कहानी जो बिल्कुल ठीक चल रही हैं पर अचानक वो जिंदगी से कहता है मुझे कभी अलविदा ना कहना।

Originally published in hi
❤️ 1
💬 0
👁 928
Dr Jyoti agrawal
Dr Jyoti agrawal 19 Jun, 2020 | 0 mins read
Love

बात उन दिनों की है जब कुनाल जिंदगी में कुछ करने कि दौड़ में भाग रहा था वो बहुत नाम और पैसा कमाना चाहता था इतना की लोग उसे हमेशा याद रखें। इसके लिए उसने खूब जी तोड़ मेहनत भी की वो दिन रात पढ़ाई करता खूब मन लगाकर उसने अपने १० में अवल स्थान हासिल किया हुआ था ।वो इंजीनियर बनना चाहता था उसे इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम क्रेक करना जरूरी था और उसने की भी ।

अब उसका एडमिशन दिल्ली के एक कॉलेज में हो गया।

अब को कॉलेज में आ चुका था कॉलेज के गेट पर कदम रखते हुए उसने थोड़ा रुकना ठीक समझा और फिर नजर भर उस जगह को देखा उसके चेहरे पर एक खुशियों और बहुत सारी उत्सुकता थी ।

पर को हम सोचे हमेशा ऐसा थोड़े होता है इसका मतलब यह भी नहीं था कि उसके साथ कुछ बुरा हुआ बल्कि यह था कि उसने जितना ज्यादा उम्मीद की थी वो उतना भी नहीं था ।

कुनाल बचपन से ही बहुत शर्मीले स्वभाव का बच्चा था घर में सबसे छोटा बच्चा होने की वजह से सबका काफी लाडला भी था और वो अपने आप में रहने और जीने वाले लोगो मेसे था वो लोगों में कुछ चुनिंदा लोगों में ही घुलता मिलता था।

अब एक इंजीनियरिंग कॉलेज में उसके दोस्त ना बने ऐसा तो नहीं हो सकता था और उसके साथ भी नहीं हुआ । उसका एक दोस्त नहीं पूरा की पूरा ग्रुप बना वो लोग साथ में बहुत मस्ती करते ।

इस तरीके से गुजर गए दो साल कॉलेज में एक फेस्ट होने वाला था जो कि हर साल होता था पर इस बार कुछ खास था क्यू की कुनाल के दोस्तो ने उस मना लिया था उस हिस्सा लेने के लिए और उस मिला टास्क एक अभिनय करने का।

वो बहुत घबरा रहा था जिस लड़के ली स्टेज पर जाने की हिम्मत नहीं होती थी वो अभिनय कैसे ?

इस तरीके के सवाल कुनाल का भरोसा तोड़ते का रहे थे।

फिर उसके सबसे खास दोस्त प्रतीक ने कहा अबे सुन

तू डर तो ऐसे रहा है जैसे तेरी इज्जत का फालूदा होने वाला हो

तो कुनाल। बोला हां वही तो होने वाला है तो प्रतीक जोर जोर से हंसने लगा और बाकी सबसे कहने लगा।

देखो इस इज्जतदार की सकल अबे तू कह तो ऐसे रहा है जैसे तेरी तो बड़ी इज्जत है ।

बेज्जती होने के लिए इज्जत होनी भी जरूरी है।

कुनाल का चेहरा रोआ सा हो गया फिर प्रतीक बोला कि कॉलेज अपना देखने वाले भी अपन ही है क्या फ़र्क पड़ता है भाई तू कर धड़ल्ले से कर।



अब क्या फैसला करेगा कुनाल क्या को हिस्सा लेगा।और क्या वो पहली बार के स्टेज परफॉर्मेंस को कर पाएगा।

जानने के लिए जुड़े रहिए और पढ़िए अगले भाग को...

1 likes

Support Dr Jyoti agrawal

Please login to support the author.

Published By

Dr Jyoti agrawal

Wordsbydrjyotiagrawal

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.