योगा :- योग साधना

योग साधना करें और मस्तिष्क और मन को शांति प्रदान करें।

Originally published in hi
❤️ 0
💬 0
👁 978
Dr Jyoti agrawal
Dr Jyoti agrawal 19 Jun, 2020 | 1 min read
Yoga National_yoga_day Meditation Spritual Positivity पॉजिटिव vibes

योग साधना


जिस तरह से योगासन का महत्व है उसी प्रकार योग साधना भी अपने आप में महत्वपूर्ण हैं।


प्राचीन काल से ही हम सुनते आए है कि ऋषि मुनि योग साधना में लीन रहते हैं।

सबसे बड़ा उदाहरण तो स्वयं महादेव है जो अधिकतर वक़्त योग साधना में लीन रहते है।


योग साधना से मस्तिष्क को विश्राम मिलता है जो दिन भर जाने कितने ही तरीके की बाते सोचता रहता हैं।

और चिंता करने लगता है। पर योग साधना एक ऐसा माध्यम है जो कि हमारे मस्तिष्क को शांत कर दुबारा नए सिरे से सोचने में हमारी मदद करता है।


योग साधना करने का एक आसान सा तरीका है किसी भी हवा वाली जगह पर जाकर आलती पालती मत कर बैठ जाए आपने शरीर को तान के और अपने दोनों हाथो को एकदुसरे के ऊपर रखकर अपनी गोद में रख लें।

फिर अपनी आंखे बंद कर लें।

और आसपास के वातावरण से ध्यान हटाकर अपने शरीर की गतिविधियों पर केन्द्रित करने का प्रयास करें।


और जितना देर आप बैठ सकते हैं बैठे और अपने मन को शांत करें।

आंखे खोलने से पहले अपने दोनो हाथो की हथेलियों को आपस में रगड़ के गर्म करें और फिर उसे चेहरे प्र फेरे इस प्रकार तीन बार हाथ फेरे आखिरी बार में अपने हाथो को आंखो से होकर गुजारे और धीरे धीरे अपनी आंखो को खोले और आसपास के प्राकृतिक नजारे को देकर मुस्कुराए।


यह आपको बहुत ही सुकून पहुचायेगा और इसके साथ सबसे फ़ायदे मंद बात यह है कि इसे कभी भी कहीं भी किया का सकता है।


तो इस योगा दिवस से शुरुआत करें और अपने जीवन में योगा को भी स्थान प्रदान करें।

0 likes

Support Dr Jyoti agrawal

Please login to support the author.

Published By

Dr Jyoti agrawal

Wordsbydrjyotiagrawal

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.