✍ वक़्त को वक़्त कि पड़ी है मार l

झूठ तू चाहे जितना भी सत्य के करीब क्यो न हो झूठ झूठ ही होता है और सच सच ही होता है l

Originally published in hi
Reactions 1
678
Tejeshwar Pandey
Tejeshwar Pandey 28 Aug, 2020 | 1 min read
#writer #life dilkibaatdilse #selflove #alwayshappy #truestory #lifelesson

वक़्त को वक़्त कि पड़ी है मार ऐसी,

की अब तो मोहोबत्त करना भी अपराध होगया है l

सच बोलना भी गुन्हा हो गया है,

वक़्त के साथ चलना भी,

एक मजाक होगया है l

अब तो रिस्तो को भी लोग सचाई से नहीं नापते,

झूठ और दिखावे ही,

सच्चे रिस्तो की नीव बन गई है l

झूठ को कोई प्रमाण देने की ज़रूरत नहीं पड़ती,

और सच्चे रिस्तो को अब,

प्रमाण कि जरुरत पड़ने लगी है l

अविश्वाश और झूठ का पर्दा यु आंखोंपे गिरा हुवा है कि,

न तो सच्चे रिस्ते नज़र आते है,

न तो विश्वाश कि वो डोर नज़र आती है l

सत्य ने झूठ का दामन इस कदर जकड़ा है,

कि अब तो झूठ भी सत्य लगने लगा है l

पर ये बात भी सत प्रतिशत सत्य है कि,

झूठ तू चाहे जितना भी सत्य के करीब क्यो न हो

झूठ झूठ ही होता है और सच सच ही होता है l

1 likes

Published By

Tejeshwar Pandey

Tejkushkikalamse

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.