आओ सब writers!

Rap that written by me and sang by Ekta Kashmire

Originally published in hi
Reactions 0
645
Sushma Tiwari
Sushma Tiwari 14 Jun, 2020 | 1 min read
Paperwiff competition Rap

और कैसे है आप सब 

आओ सब writers एक बात बतानी है

दिल में दबी हुई मेरी आवाज सुनानी है


जाने कब से करती थी मैं पूरी मेहनत

पीछे रह गई थी थोड़ी हाँ हूं मैं सहमत


जाने कहां कहां मैं लिख कर लुटाया 

पैसे छोड़ो कोई पढ़ने वाला भी ना आया 


लिखती गई जो सबने मुझसे लिखाया 

अंदर की आवाज कोई सुन ही ना पाया 


ये लिखाया, वो लिखाया 

Paperwiff सा , कोई ना आया 

अब सोचूं क्यों इतना दिल दुखाया 


Paperwiff जो आया बात अब बन गई 

Writers की दुनिया, महफिल अब जम गई 


कल तक तो मारे मारे फिरते थे मेरे विचार 

आज देखो संघर्ष की घड़ी वो थम गई 


भाषाओ की बांधी थी लोगों ने जो बेड़ियाँ 

Paperwiff ने अब बेड़ियों को तोड़ दिया 


सम्मान भी मुझको मिला, मिला मुझे पैसा 

बोल कहाँ मिलेगा फिर, दूजा मंच तूझे ऐसा 


आओ सब writers एक बात बतानी है 

दिल में दबी हुई मेरी आवाज सुनानी है 


Paperwiff से जुड़े तो सही भी दिशा भी पाओगे तुम 

वर्ना यूँ ही भटकते ही रह जाओगे तुम 

मौका है अभी सही, गलती तुम करना नहीं 

करना है कुछ future मे तो 

जुड़ जाओ हमसे अभी यहीं 

Write write write 

जो दिल मे वो write 

Height height height 

Carrier को दो height 


Paperwiff से ही मिलकर मैंने भी है जाना 

मेहनत करेंगे तो पहुंचेंगे जहाँ जाना 

चलो कर लो तैयारी 

हाँ कर लो तैयारी 

Paperwiff से जुड़ने की तैयारी 

सपनों को अपने साकार करने की बारी 

कुछ भी कहे भले दुनिया ये सारी 

तेरे ही हौसलों से 

दुनिया ये हारी 


Lets go 


आओ सब writers एक बात बतानी है 

दिल में दबी हुई मेरी आवाज सुनानी है 


Paperwiff से जुड़कर पाई अपनी किस्मत 

देखो अब करती हूं खुल कर मैं मेहनत 




0 likes

Published By

Sushma Tiwari

SushmaTiwari

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.