मर्दानी 2 teaser release

मर्दानी 1 की सफलता के बाद आ रही है मर्दानी 2 जिसमें रानी मुखर्जी दुर्गा अवतार में दिखाई देंगी

Originally published in hi
Reactions 0
638
Sushma Tiwari
Sushma Tiwari 10 Oct, 2019 | 1 min read


2014 में रिलीज हुई फिल्म मर्दानी का सीक्वल है मर्दानी-2 जिसमें अपने किरदार पर रानी मुखर्जी बता रही है फिल्म में है उनका मां दुर्गा का अवतार! है ना इंट्रेस्टिंग?

फिल्म में पुलिस ऑफिसर शिवाल शिवाजी रॉय का किरदार निभा रहीं रानी मुखर्जी इस बात को लेकर खुश हैं कि फिल्म का फर्स्ट लुक नवरात्रि के दौरान जारी हुई हैं।

रानी मुखर्जी इस फिल्म को लेकर काफी खुश है क्यूँकी वो दुर्गा की पूजा करती हैं और इसमे उनका दुर्गा अवतार दिखाया गया है।

यह फिल्म 2014 में रिलीज हुई फिल्म मर्दानी का सीक्वल है, जिसे प्रदीप सरकार ने निर्देशित किया था। इस फिल्म के लेखक और डायरेक्टर गोपी पुथरन हैं।


समाज में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध और उनके संघर्षों के खिलाफ पुलिस अधिकारी शिवानी रॉय की जंग को फिल्म में दिखाया जाएगा। हाल ही में फिल्म का करीब 38 मिनट का टीजर जारी हुआ है, जिसमें रानी का 'एंग्री यंग वुमन' वाला अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है । इस फिल्म रिलीज की तारीख 13 दिसंबर तय की गई है।मर्दानी की सफलता के बाद इस उम्दा विषय पर इसके सीक्वल का इंतजार रहेगा।

0 likes

Published By

Sushma Tiwari

SushmaTiwari

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.