मैं अपनी यादों का पिटारा खोलूं तो कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं,
उनके साथ अच्छे बुरे वक्त बिताये ध्यान आते हैं। उनकी वजह से ही मेरा बचपन था काफी सुहाना, यारों दोस्ती बड़ी ही हसीं है... साथ मिलकर हम गुनगुनाते थे यही गाना।
स्कूल का सबसे अच्छा दोस्त अलग होता था, पड़ोस का सबसे अच्छा दोस्त अलग,
किसी और से वो ज्यादा घुल मिल जाते तो चिड़कर झगड़े और कहते थे हम उनको गलत।
जाने क्यों दिल जानता है, तू है तो मैं ठीक हो जाऊंगा, ये गाना कुछ खास दोस्तों के लिए गाते थे, जो आम लम्हों को भी रंगीन बना देते थे।
पहले दुनिया में अपने दोस्त ढूंढते थे, पर धीरे-धीरे एक सच्चे दोस्त में ही दुनिया ढूंढने लगे।
बिना उसूल के दोस्ती निभाती थी, जो कहा दोस्त ने कबूल कर जिंदगी चलाई थी.
जन्म से रिश्ता न था पर जन्म तक साथ रहेंगे, खूब कसमें खाई थी।
खुद फेल होने का गम ना था पर दोस्त के पहले आने का दुख गहरा लगता था,
बिना पढ़े कैसे आये उसके मार्क्स, सोचते कुछ तो लोचा था।
दिल चाहता है, कभी ना बीते चमकीले दिन, हम ना रहें कभी यारों के बिन, मस्ती में रहे डूबा डूबा हमेशा समा.... इस फिल्म के बाद उनके दोस्तों ने गोवा ट्रिप पर जाने के लिए मम्मी पापा से डांट खाई थी।
अब तो उन दोस्तों को याद कर याद आता है मुझे बस एक ही गाना,
बहती हवा सा था वो, उड़ती पतंग सा था वो, कहां गया उसे ढूंढो.. अब ढूंढा है मैंने उनको तो मानो दुनिया ही पलट गई है,
एक दोस्त मोटा हो गया है, तो किसी के बालों में सफ़ेदी आ गई है।
बेफिक्र थे पहले जो सब, अब क्या हालत इन्होने बनाई है,
भाग अपने-अपने बच्चों के पीछे, अपनी स्वास्थ्य जांच की भी बुकिंग कराई है।
कहते हैं ऑफिस से छुट्टी नहीं मिलेगी, घर पर बहुत है काम,
फुरसत की है कमी सबको, न सुबह है खाली और न ही शाम।
पर जब भी मिलते हैं किसी की तो खिचाई करते हैं और बिन पिए ही दोस्ती के नशे में धुत्त होते हैं, एक दूसरे की बेवकूफ़ियों पर हस्ते हैं और अपने-अपने क्रश को याद करके ब्लश करते हैं।
तब गाते हैं मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया.. हर फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया...
और अब बस उन्हीं पलों में खोकर जाती हैं यादें याद आती हैं, बातें भूल जाती हैं...
आजकल के बच्चों की भागती हुई जिंदगी को देख अपने दिनों की बात ही और है कहते हैं,
ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे ज़ोर ज़ोर से बजाकर फिर एक बार अपनी दोस्ती की, अपनी दोस्ती की मिसाल देने लगते हैं।
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
Nice
Please Login or Create a free account to comment.