सपनो बा चीज है जिये हम सोर हुए भी देखत है और जागते में उये पूरे करबे की कोशिस में लग जात है।मॉडल बनने और हेरोइन बंनने के सपने ने सींमा खा घर छोड़ने पर मजबूर कर दओ थो।सींमा के लाने उके सपने पूरे करने से ज्यादा जरूरी और कछु न हतो।सपना पूरे करने के सफर में ऊकि मुलाकात प्रेम से हुई।हरे-हरे प्रेम भी उये पसंद करन लगो दोनो एक दूसरे से प्यार करन लगे थे रोज-रोज मिलन लगे हते और ऊके सपने पूरा करने में उसकी मदद करने लगो।सींमा भी उ पर पुरो भरोसो कर लगी थी सारी-सारी रात दोनो फोन पर लगे रहत थे।प्रेम के साथ रह कर सींमा कहा आपने परिवार बालन की कमी भी महसूस न होत थी।मोये प्रेम से प्यार से आईने में देख कर सींमा ने कओ।आज उसे सोच लओ थो की प्रेम से बात कर के रेहे पर उये कउ न कउ जो डर हतो की जेसो लोग बाग बोल्ट है कऊ हमाये सग्गे एसो न हो जये प्रेम हमे छोड़ के न चलो जाये।सींमा उ दीना अच्छे से तैयार हो के प्रेम के सामने अपने प्यार को इजहार करबे वाली हथी।कौंन से उन्ना पहनु कौंन की चप्पले तभी प्रेम का फ़ोन आया आज के बाद मोये फ़ोन मत करना और न ही मिलबे की कोशिस करना मैं ये शहर छोड़ के जा रहा हूं सींमा कि एक भी बात न सुनी सींमा बहुत कुछ केबो चाहत थी एक भी सींमा के सपनन को सत्यानास हो गओ।आखिरकार प्रेम अकेलो उये छोड़ कर चलो गओ।सींमा पूरी तरह टूट गई हती उये कछु समझ नही आ रओ की का करे एक पल के लाने तो उये लगो की अब ऊके जीने को मकसद खत्म हो गओ है। सींमा एक समझदार बिटिया हथी ऊने कोई गलत कदम न उठाओ न अपनो सपनो पुरो करने ने लग गई।।।
सविता कुशवाहा
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
No comments yet.
Be the first to express what you feel 🥰.
Please Login or Create a free account to comment.