'' सर्दियों में बालों की देखभाल करे ऐसे''

बालों की हेल्थ भी उतनी ही ज़रूरी है जितना कि बाकी शरीर की। सर्दियों का मौसम बालों की बहुत सारी परेशानियां साथ लाता है जैसे रूसी, रूखापन।उसी से निजात पाने के लिए कुछ सस्ते व आसान उपाय लायी हूँ मैं।

Originally published in hi
Reactions 2
819
Charu Chauhan
Charu Chauhan 15 Dec, 2020 | 1 min read
natural Healthy hair hair masque pocket friendly

वैसे महिलाओं और पुरुषों सभी को अपने बालों से बहुत प्यार होता है परन्तु महिलाओं और लड़कियों के तो कहने ही क्या...। हम बालों को अच्छा और चमकदार रखने के लिए क्या क्या नहीं करते हैं,ऑइलिंग करते हैं। कभी हेयर स्पा कराते हैं और भी जाने क्या क्या। घरेलू उपचार भी हम करते हैं जो कि रिजल्ट तो थोड़े समय बाद देते हैं लेकिन उनका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। 


लेकिन एक बात और ध्यान देने वाली होती है और वो है प्रकृति.... जी हां प्रकृति। नेचर हमे जो देती है बहुत सोच समझ कर ही देती है या कहे जो जिस समय के लिए अच्छा होता है वो देती है। इसलिए कहा भी जाता है कि मौसम के ही फल और सब्जियां खायें क्योंकि वो ज्यादा सेहतमंद होते हैं। हालांकि अब बाज़ार में हर मौसम के फल और सब्जियां हमें बड़ी आसानी से मिल जाती हैं। लेकिन मौसम के फल व सब्जियाँ ज्यादा से ज्यादा खानी चाहिए।


आज मैं आपको 2-3 तरीके बताने वाली हूँ कि कैसे आप सर्दियों में अपने बालों की देखभाल कर सकते हैं। शायद आप में से बहुत से लोग ये नुस्खे जानती भी होंगी परंतु जो नहीं जानतीं उनके यह बहुत काम आयेगें। ये नुस्खे बहुत ही आसान और पॉकेट फ्रेंडली हैं.....


सबसे पहले आता है मेथी के पत्ते... जो सर्दियों में बहुत आसानी से बाज़ार में मिल जाते हैं और इन्हें हम दो तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं :-

सबसे पहले मेथी के साफ पत्ते लेकर अच्छे से धोएं उसके बाद ब्लेंडर से ब्लेंड कर लें। पेस्ट को ऐसे ही डायरेक्ट बालों की जड़ों और स्केल्प पर लगाए. 20-25 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से बालों को अच्छे से धो लें। 

मेथी पत्तों को 5-6 मिनट उबाल लें और फिर छान कर पत्ते और पानी अलग कर लें। पत्तों को हाथ से मसल लें या blender इस्तेमाल करें. और दही में मिलाकर बालों में लगाए। 20-25 मिनट बाद गुनगुने पानी से धोएं उसके बाद जिस पानी में मेथी उबाली थी उसे कंडीशनर की तरह उपयोग करें। 

आप दही में पीसी हुई दालचीनी मिलाकर लगाए बहुत अच्छा होता है ये सर्दियों में। 

अगर आप अंडा इस्तेमाल करती हैं तो सर्दियों से बेहतरीन मौसम कोई नहीं। आप मेहंदी में मिला कर लगा सकते हैं। दही में भी मिला सकते हैं और अकेले अंडे को भी लगा सकते हैं हालांकि मैं ये यूज़ नहीं करती हूँ। 

अब ये लास्ट में मेरा ऑल टाईम फेवरेट वाला, एलोवेरा जैल। इसे आप सीधे पत्ती से निकाल कर भी लगा सकते हैं (ध्यान रहे उसका पीला वाला जेल अवॉइड करना है) और ऑइल में मिला कर भी। ऑइल आप अपना जो लगाते हो उसमे ही मिला सकते हैं या फिर ऑलिव ऑइल, कास्टर ऑइल कोई भी। 

बहुत ज्यादा ठंडे या गरम पानी से बालों को बिल्कुल ना धोंये गुनगुने पानी का ही उपयोग करें और हर बार नहीं तो सप्ताह में एक बार जरूर कंडीशनर का उपयोग जरूर करें। इन उपयोगों से बाल नैचुरल स्ट्रेट भी होते हैं और शाईन भी करते हैं।


Note :- आप चाहे तो शैम्पू उसी दिन अप्लाई कर सकती हैं और अगले दिन भी। परंतु अगले दिन करेंगी तो वो ज्यादा अच्छा रिज़ल्ट आपको देगा क्योंकि उस से क्या होता है कि बालों को अच्छा मॉइश्चराइजर मिल जाता है। 




चारु चौहान 

2 likes

Published By

Charu Chauhan

Poetry_by_charu

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.