सबसे कीमती दुलार

मेरा सबसे कीमती प्यार।

Originally published in hi
Reactions 3
781
Charu Chauhan
Charu Chauhan 23 Jun, 2021 | 1 min read
pure soul Care unconditional love miss you Father

प्यार सभी करते हैं पिता से मैं भी करती हूँ, 

मेरे हीरो वही थे, कहानी उनकी आज सुनाती हूँ, 

कुछ नहीं था उनके सामने चाहे हीरा या सोना था, 

मैंने उनके दुलार को सबसे कीमती बोला था। 


दिन रात और रात को दिन करते मैंने उन्हें देखा था, 

सोने के नाम पर भी ना जाने कितनी दफ़ा, 

उन्हें आँखों में पानी के छींटे मारते देखा था, 

मैंने उनके दुलार को सबसे कीमती बोला था। 


पता नहीं क्यूँ उन्हें स्कूटर से कोई परेशानी थी, 

जबकि माँ बताती है हमसे पहले यही उनकी सवारी थी, 

उन्हें हमारे लिए साइकिल का पैडल मारते देखा था, 

मैंने उनके दुलार को सबसे कीमती बोला था। 


एक ग़ज़ब चार्म था उनमें, स्मार्टनेस का पैकेज था, 

बड़ी बहन को देख मेरी, कोई उनकी बेटी ना बताता था, 

मैंने उन्हें हर सामान को बहुत करीने से लगाते देखा था, 

मैंने उनके दुलार को सबसे कीमती बोला था। 


मैं उनकी बहुत नहीं सारी बातें मिस करती हूँ, 

कोशिश बहुत मैं भी वैसा बनने की करती हूँ, 

लेकिन उतनी मेहनत से मैं बहुत थक जाती हूँ, 

चौतरफा टूट कर अक्सर मैं बिखर जाती हूँ। 


शायद यही अन्तर मुझे बेटी और उन्हें पिता बनाता था, 

प्यार-दुलार कितनों को है आज भी मुझसे बेपनहा, 

लेकिन वैसा लाड अब नहीं, जो उनसे मिलता था, 

इसलिए मैंने उनके दुलार को सबसे कीमती बोला था। 


चारु चौहान

3 likes

Published By

Charu Chauhan

Poetry_by_charu

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.