सौंदर्य में चार चांद लगाते बाल अगर हो जाए रूखे बेजान तो... उफ्फ! इससे बड़ा दर्द कोई हो नहीं सकता। क्योंकि मेरा मानना है बाल लम्बे हो या ना हो लेकिन हेल्थी होने चाहिए। बाल चाहें छोटे हों या लंबे, स्ट्रेट हो या कर्ली पर्सनैलिटी पर गहरी छाप डालते हैं। बालों पर फिसलती चमक वाह! क्या कहना। ये मुझे अलग ही आत्मविश्वास से भर देता है।
आपको बता दूं कि बालों की सबसे बाहरी परत पर नेचुरल ऑयल होता है जो बालों के कुदरती मॉइश्चर को लॉक करके रखता है। इसी की वजह से बालों में चमक रहती है और वो मुलायम भी रहते हैं। जब ये लेयर खराब हो जाती है तो बाल बेजान और रूखे हो जाते हैं। इस लेयर के खराब होने की कईं वजह हो सकती हैं जैसे- बढ़ता प्रदूषण, स्ट्रेस, कई बार पर्याप्त पोषण न मिलने की वजह से, कठोर साबुन या शैंपू का इस्तेमाल करने की वजह से, अच्छा कंडिशनर न होने पर या फिर बहुत अधिक सूरज की रोशनी में रहने से और कई बार रेग्युलर चलती दवाई या प्रेग्नेंसी के बाद बालों की चमक खो सी जाती है।
हर बार पार्लर जाकर स्पा कराना कई बार संभव नहीं हो पाता है कभी समय की कमी, तो कभी कभार ये हमारी पॉकेट पर भी भारी पड़ता है। इसीलिए आज मैं लायी हूँ कुछ घरेलू मास्क जो ना सिर्फ बालों की चमक लाएगा बल्कि सॉफ्ट भी बनाएगा।
1. केला मास्क (पका केला, शहद, नारियल का तेल):-
एक केले को चम्मच या फोर्क की मदद से पेस्ट बना ले फिर उसमे 2Tbs नारियल का तेल और 2tbs शहद डालकर अच्छे से मिला ले और फिर बालों पर अप्लाई करें। 2 घंटे बालों पर लगा रहने दें फिर ठंडे पानी से धो लें।
2. मुल्तानी मिट्टी मास्क (मुल्तानी मिट्टी, कॉर्न फ्लोर, दही, शहद, नारियल का तेल, ऑलिव ऑइल):-
3tbs मुल्तानी मिट्टी, 2tbs कॉर्न फ्लोर, 2tbs शहद, 2tbs नारियल का तेल, 1 tbs ऑलिव ऑइल और जरूरत के हिसाब से दही मिला कर पेस्ट बनाकर लगाएं और 1-2 घंटे बाद बाल धो लें।
3. ऐलोवेरा मास्क ( ऐलोवेरा पत्ती, नींबू, केस्टर ऑइल, ओलिव ऑइल, दही, Tea tree essential oil) :-
पत्तों को धोकर उसका जेल निकाल लीजिए फिर उसमे 1 नींबू का रस 1 tbs caster oil, 2 tbs olive oil, 3-4 tbs दही मिला लीजिए और साथ ही tea tree essential oil की कुछ बूंदें भी डाल लीजिए लगाने के 1-2 घंटे बाद धो लीजिए। यह मास्क ना सिर्फ चमक लाएगा साथ ही डेन्ड्रफ से भी मुक्ति दिलाएगा। इसमें अगर फ्रेश ऐलोवेरा लीफ का इस्तेमाल करेंगे तो ज्यादा अच्छा परिणाम मिलेंगे।
4.ग्लिसरीन मास्क ( glycerine, apple cider, नारियल ऑइल , दही) :-
2 tbs गिल्सरीन, 2 tbs सेब का सिरका और 2tbs ऑइल मिला कर मिश्रण बनाकर लगाए और आधे घंटे बाद पानी से बाल साफ कर लें उसके बाद बालों में दही लगाए और 15-20min बाद गुनगुने पानी से धोएं।
5. अंडा मास्क (egg, olive oil):-
बालों को मुलायम बनाने और उनमें चमक लाने के लिए अंडे से बेहतर कुछ भी नहीं, ये इतना कारगर है कि एकबार में ही आपको फर्क नजर आ जाएगा और यह बालों की मरम्मत भी करता है। इसमें ऑलिव ऑयल मिलाकर लगाने से ज्यादा फायदा होगा। लगाने के लिए 1/2 घन्टे बार गुनगुने पानी से वाश करें।
6. बीयर :-
बीयर हेयर टॉनिक की तरह काम करता है। इसमें पाए जाने वाले प्रोटीन बालों को रिपेयर करके उन्हें पोषण प्रदान करते हैं, जिससे बालों की खोई चमक वापस आ जाती है इसे अकेले ही कुछ मात्रा को पूरे बालों पर लगाना है और कुछ टाईम बाद धो लेना है। चाहे तो बीयर को कोकोनट ऑइल या अंडे के साथ मिलाकर भी लगा सकते हैं।
7. अलोवीरा स्प्रे ( ऐलोवेरा जेल, शहद, apple cider, spray bottle ) :-
इसमे मात्रा इस तरह लेनी है कि शहद और सिरका, अलोवीरा जेल के 1/3 हो.जैसे 6 tbs जेल तब 2tbs सिरका और 2tbs शहद। सबको बोतल में डाल कर ज़ोर से हिलाकर मिला ले। इसे कंडीशनर की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं और चाहे तो हेयर वॉश से 15-20 min पहले भी लगा सकते हैं। इस मिक्सर को बनाने के लिए मार्केट वाला अलोवेरा जेल ले क्योंकि हम इस मिक्सर को कुछ दिन स्टोर भी कर सकते हैं इसीलिए हमनें बोतल भी ली है ।
NOTE :-
जब भी कोई मास्क लगाए, लगाने के बाद उसे टॉवेल या shower cap से कवर कर लें।
No. 2 वाले मास्क में मुल्तानी मिट्टी थोड़ी मुश्किल से निकलती है तो जल्दी ना करें आराम से वॉश करें।
केले को वैसे तो ब्लेंडर या मिक्सर में भी पेस्ट बना सकते हैं परंतु उसके बाद उसकी चमक थोड़ी कम हो जाती है क्योंकि वह ब्लेंडर में चिपचिपा हो जाता है तो कोशिश कीजिए उसे हाथ से या चम्मच/फोर्क से ही मसले।
अपने बालों की लंबाई के हिसाब से चीज़ों को कम या ज्यादा कर सकते हैं।
मास्क पूरे बालों पर लगाए मतलब रूट से लेकर टिप्स तक।
डियर रीडर्स अगर आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आए तो शेयर करना और मुझे भी कॉमेंट बॉक्स में बताना जरूर।अगर आपके पास भी ऐसे ही कोई घरेलू नुस्खे है तो वो भी बताइए।
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
Bahut badiya and informative article
thank you ji 😊
बहुत बढ़िया
धन्यवाद
क्या कहने👌👌आपकी गद्य व पद्य रचना की प्रतीक्षा रहती है
Thanks Sandeep
V.Good
Please Login or Create a free account to comment.