अ परफेक्ट हसबैंड

पत्नी के चले जाने के बाद पति को उसकी अहमियत का अहसास होता है।

Originally published in hi
Reactions 3
787
Nidhi Gharti Bhandari
Nidhi Gharti Bhandari 26 Jun, 2020 | 1 min read

घड़ी का अलार्म तय वक्त पर बजा तो सही मगर मैंने रोज की तरह आज भी उसे बंद कर दिया और दोबारा सो गया। आधे घंटे बाद नींद खुली तो फिर शुरू हुआ खुद को कोसने का सिलसिला। अब मशीन बनने के अलावा मेरे पास और कोई चारा ही नही रहा, एक मंझे हुये खानसामे की तरह चाय-नाश्ता और दोनों बच्चों के टिफिन एक घंटे में तैयार कर दिए और मैडम मुस्कुराते हुये कानों में बुदबुदायी । " यू आर अ परफेक्ट हसबैंड!" उसका ये तकिया कलाम मेरे लिये मानो एनर्जी बूस्टर का काम करता है। बच्चों को स्कूल छोड़ दिया और खुद पहूँच गया ऑफिस, वह भी बिल्कुल ठीक समय पर।

मैं दफ्तर में बैठकर काम के बीच में ही घर की मेड को इंस्ट्रक्शन देता रहता हूं, उस बेचारी के लिये तो मैं किसी हिटलर से कम नहीं हूं।

आज घर लौटते वक्त ऑफिस के रिस्पेशन पर कुछ जरूरी कागज़ों की जरूरत पड़ी तो जेब से कुछ घरेलू सामान की मुड़ी हुई पर्चियाँ भी निकल कर गिरीं । पहले की तरह अब रिस्पेशनिस्ट मेरी हड़बड़ी पर मुस्कुराहट की चादर नही ओढ़ती बल्कि अब वह चहेरे से सहानुभूति की गर्माहट दिखाती है ।

अब दफ्तर से लौटने पर थकान महसूस नही होती क्योंकि थकान समझ गई है,की मुझे बच्चों का होमवर्क और डिनर चुटकियों में निपटाना है।

बच्चे सो चुके हैं पर मेरी आँखों में नींद नहीं है रोज़ की तरह...उसने मेरा सर गोद में लिया और कहा।

" बहुत थक गये होंगे चलो अब सो जाओ। सब कुछ कितना अच्छे से मैनेज कर लेते हो , आफ्टर ऑल यू आर अ परफेक्ट हसबैंड"।

क्या सचमुच...? अगर मैं तुम्हारे रहते परफेक्ट हसबैंड होता तो तुम आज मेरे साथ होती.. मैं फूटफूटकर रोने लगा। पलभर में उसकी गोद तकिये में बदल गयी और वो मेरी हालत पर हमेशा की तरह मुस्कुराने लगी, सामने की दीवार पर लगे हार चढ़े फोटोफ्रेम के अंदर।

निधि घर्ती भंडारी


3 likes

Published By

Nidhi Gharti Bhandari

Nidhi Gharti Bhandari

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

  • Kumar Sandeep · 4 years ago last edited 4 years ago

    संदेशपरक

  • Nidhi Gharti Bhandari · 4 years ago last edited 4 years ago

    Thank u bhai

  • Sushma Tiwari · 4 years ago last edited 4 years ago

    मार्मिक, बहुत ही बढ़िया लिखा है

Please Login or Create a free account to comment.