प्रेम का मार्ग

प्रेम की परिभाषा को चरितार्थ करती रचना

Originally published in hi
Reactions 3
397
Kumar Sandeep
Kumar Sandeep 25 Jan, 2022 | 1 min read
Definition of love Lovely love poem Love Poem on love

प्रेम! चंद अक्षर के इस शब्द में है असीम शक्ति

हाँ, यह पत्थर दिल को भी

मोम बनाने की हिमाकत रखता है।


प्रेम! हाँ इस मार्ग पर भ्रमण करने वाला

हर शख्स, अपार सुख का

अनुभव करता है।।


प्रेम! हाँ इस दो अक्षर में है समाहित

अनगिनत गुण, जो मन मस्तिष्क पर

अमिट छाप छोड़ने में है सफल।।


प्रेम! हाँ इससे मित्रता करने वाला हर शख्स

ताउम्र मुश्किलों से भागता नहीं है बल्कि

मुस्कुरा कर सामना कर इतिहास रचता है।।


प्रेम! हाँ, प्रेम का हस्त थाम

हम सफलतापूर्वक 

अपने मन को निर्मल कर पाते हैं।।



प्रेम! हाँ, प्रेम का महिमामंडन शब्दों में

करना है अति मुश्किल

क्योंकि प्रेम महज शब्द नहीं

प्रेम की विशेषताएं समुद्र से

भी गहरी और आसमां से भी

उंची है।।



©कुमार संदीप

मौलिक, स्वरचित





3 likes

Published By

Kumar Sandeep

Kumar_Sandeep

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.