मैं आश्चर्य करता हूँ
यह देखकर कि
किस तरह पेड़ एक जगह रहकर ही
हम इंसानों को बहुत कुछ देता है
खाने के लिए स्वादिष्ट फल एवं जीने के लिए ऑक्सीजन।।
मैं आश्चर्य करता हूँ
यह देखकर कि
माँ धरती कितना दर्द सहन करती है
इंसान कितना सताता है धरती माँ को
फिर भी धरती माँ हम से कुछ भी नही कहती है।।
मैं आश्चर्य करता हूँ
यह देखकर कि
एक गरीब सहन करता है कितना कुछ
गरीबी का दर्द, तो कभी ज़िन्दगी से आँसू
फिर भी लड़ता है एक गरीब ज़िन्दगी से डरकर नहीं डटकर।।
मैं आश्चर्य करता हूँ
यह देखकर कि
किस तरह एक माँ संभालती है पूरे परिवार को
ख़ुद सहन करती है कष्ट पर
परिवार के हर सदस्य को ख़ुश रखती है।।
©कुमार संदीप
मौलिक, स्वरचित, अप्रकाशित
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
वाहहह सुंदर लिखा
धन्यवाद आपका
Lovely
Thanks
बहुत सुंदर
धन्यवाद आपका
Please Login or Create a free account to comment.