अभी दो ही दिन तो हुए थे पूजा को अपने घर से विदा होकर ससुराल आए हुए। इन दो दिनों में ही पूजा को यह आभास हो गया था कि अपने हमेशा ही हमारी बेहतरी के लिए हमें सीख प्रदान करते हैं। विवाह से पूर्व पूजा जब अपने घर में रहती थी तब माँ किसी-किसी बात पर डाँट देती थी पूजा को।
माँ एकांत में पूजा को प्रेम से समझाती भी थी। उस वक्त पूजा को यह सब बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था। माँ की बातें दवा की भाँति करवी लगती थी पूजा को। जबकि माँ निजी स्वार्थ हेतु पूजा को नहीं समझाती थी, बल्कि माँ इसलिए पूजा को समझाती थी कि पूजा जिस घर में जाए वहाँ उसके विचार व व्यवहार के बदले उसे बहुत मान-सम्मान मिले। पर पूजा कहाँ समझने वाली थी।
पूजा ससुराल में अपने कमरे में एक कोने में बैठकर बीती बातों को यादकर पछता रही थी। तभी माँ का कॉल अपने फोन स्क्रीन पर देखकर पूजा की आँखों से बहने वाला आँसू एक पल के लिए रुक जाता है। माँ कहती है, "मेरी लाडली तू ठीक तो है न! अपना व पूरे परिवार का ख्याल अच्छे से रखना मेरी गुड़िया।"
माँ की बातों का आज कोई जवाब नहीं दे रही थी पूजा। अंत में पूजा बस इतना कहती है, "माँ मुझे क्षमा कर दो। आप जब समझाती थीं मुझे तब मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता था। आज जब आप मेरे पास नहीं हैं तब एक अज़ब खालीपन महसूस कर रही हूँ। काश! माँ हमेशा के लिए आप मेरे पास रहतीं, तो सचमुच कितना अच्छा रहता न!" माँ भी रोने लगती है और फोन सिराहने में रख देती है।
©कुमार संदीप
मौलिक, स्वरचित, अप्रकाशित
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
Bht pyari sikh h ma k smaan OR kon DE skata h..., marmik khani 👌👌👌🎊🎉🎉🎤🎤🎤📰📰📑📑📑🎓🗞🗞
🎓🗞📑📰📰👌👌👍👍🇮🇳🇮🇳🇮🇳💐💐💐💰
Please Login or Create a free account to comment.