बेटी हूँ
मैं भी नभ में उड़ान भर सकती हूँ
पापा के सहारे की लाठी बन सकती हूँ
माँ की आँखों के आँसू पोंछ सकती हूँ
परिवार को एकता के सूत्र में बांध सकती हूँ।।
बेटी हूँ
मैं भी इतिहास रच सकती हूँ
आसमां स्पर्श करने की कोशिश कर सकती हूँ
समुद्र में गोते लगा अनमोल मोती खोज सकती हूँ
बड़े सपने मैं भी साकार कर सकती हूँ।।
बेटी हूँ
मैं भी परिवार की ज़िम्मेदारी सर पर उठा सकती हूँ
प्रतिकूल क्षण में भी ख़ुद को संभाल सकती हूँ
जगत में अपनी एक अलग पहचान बना सकती हूँ
माँ बन पूरे परिवार को संभाल सकती हूँ।।
बेटी हूँ
मैं भी बड़े-बड़े सपने देख सकती हूँ
बड़े सपने देख ही नही,सपनों को पूर्ण भी कर सकती हूँ
असंभव कार्य को संभव मैं भी कर सकती हूँ
हाँ, मैं भी कुल का नाम रोशन कर सकती हूँ।।
©कुमार संदीप
मौलिक, स्वरचित, अप्रकाशित
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
Loved this. 😊
Thanks
Ati sundar
बहुत ही सुंदर रचना 👌👌👌
Please Login or Create a free account to comment.