यदि आप लेखन के सफ़र के शुरुआती दौर में हैं तो आपको बहुत सारी बातों का विशेष ख़्याल रखना ज़रूरी है। रचना लिखने के तुरंत बाद हर सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट करने की जल्दी बिल्कुल मत कीजिए। रचना को एक बार नहीं कई बार पढ़िये ताकि आपकी रचना सभी पाठकों को बेहद पसंद आए। और लिखी हुई रचना को बार-बार पढ़ने से रचना लिखने के क्रम में जो भी गलती होगी उस गलती को सुधारा जा सके।
किसी भी रचना के निर्माण में पूरा समय दीजिए- यदि आप किसी भी टॉपिक पर तुरंत रचना लिख देते हैं। और हर जगह पोस्ट कर देते हैं तो हो सकता है कि आपकी रचना पाठकों के दिल में अपनी एक अलग पहचान न बना सके जितनी आपकी अभिलाषा थी रचना लिखने के पहले। पाठकों को भी पसंद आए और रचना में कोई त्रुटि भी न रहे इसलिए रचना निर्माण में थोड़ा समय अवश्य दीजिए। हड़बड़ी में तो रचना कतई मत लिखिए।
जब तक ख़ुद संतुष्टि न मिले कहीं भी पोस्ट मत कीजिए- हड़बड़ी में रचना कहीं पर पोस्ट कर देने से अक्सर गलतियां सामने आती हैं। किसी-न-किसी प्रकार की त्रुटि हो ही जाती है। इसलिए जब तक ख़ुद संतुष्टि न मिल जाए कि अब रचना में किसी भी प्रकार कि त्रुटि नहीं है तब तक उस रचना को कहीं पर पोस्ट मत कीजिए। और जब यह विश्वास हो जाए कि रचना में अब कोई गलती नहीं तब कर सकते हैं आप पोस्ट कहीं भी जहां आपकी मर्जी हो। इससे ये होगा कि आपके पाठक भी आपकी रचना से प्रभावित होंगे और आपको भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।
एक बात हमेशा ध्यान में रखिए आप जितना ज्यादा पढ़ेंगे न केवल अपनी रचना बल्कि दूसरे रचनाकारों की भी रचना को उतना ही आप बेहतरीन लिख पाएंगे। इसलिए अच्छा लिखने के लिए नितांत आवश्यक है कि आप पहले खूब अच्छे से पढ़िये।
धन्यवाद!
©कुमार संदीप
मौलिक, स्वरचित, अप्रकाशित
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
बिल्कुल सही बात संदीप जी।काफी जानकारी पूर्ण है आपका लेखन
धन्यवाद मैम
भैया बहुत सुंदरता से बताया आपने की हम लेखको को कैसे सावधानी रखकर अपनी रचना लिखनी चाहिए........ शुक्रिया भाई 🙏🙏🙏
Very nice
Nice tips
धन्यवाद उदित सर
धन्यवाद नेहा मैम
धन्यवाद एकता मैम
बजा फरमाया आपने
धन्यवाद मैम
Please Login or Create a free account to comment.