पेपरविफ का सर्वप्रथम मनपूर्वक आभार लॉकडाउन के समय सभी रचनाकारों के लिए इतनी सुंदर प्रतियोगिता आयोजित करने हेतु।आज प्रतियोगिता का अंतिम दिन है।मैंने अपने व्यक्तिगत अनुभवों को हर दिन कलमबद्ध करने का प्रयत्न किया है उम्मीद है आप सभी को मेरे द्वारा लिखित विचार पसंद आया होगा।
लॉकडाउन की अवधि बढ़ने की आशंका भी है और लॉकडाउन की अवधि यदि बढ़ेगी तो यह हमारे हित में सही कदम भी होगा।कोरोना से जंग में हमारी जीत हो इसलिए लॉकडाउन किसी रामबाण से कम नहीं है।हमें लॉकडाउन का पालन करना है तभी हम अपने कल को सुरक्षित रख सकते हैं।
प्रतियोगिता का आज अंतिम दिन है तो एक बार पुनः आप सभी से विनम्र अनुरोध करना चाहूंगा कि घबराइये बिल्कुल नहीं।यह घड़ी परीक्षा की घड़ी है और हम सभी उत्तीर्ण भी होंगे इस परीक्षा में निश्चित-ही।बस हमें धैर्य किसी भी हालात में खोना नहीं है।सावधानी बरतना है और आत्मविश्वास के साथ कोरोना से लड़ना है।हमारी जीत भी निश्चित ही होगी बस हमें सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करना है।
घर में रहिए और अपनी ज़िंदगी को बचाइये।ज़िंदगी बेहद अनमोल है इसे यूं ही मत गंवाइए।वक्त एक जैसा सदा नहीं रहता यह भी स्मरण रखिये।एक दिन फिर से अच्छा वक्त आएगा।फिर से सड़कों पर गाड़ियाँ अपने रफ़्तार से दौड़ेगी।सभी अपने-अपने काम पर जाएंगे।फिर से मंदिर में भक्तों का तांता लगेगा।हर धर्म और संप्रदाय के लोग अपने-अपने ईश्वर की पूजा और अर्चना करने लगेंगे।फिर से सबकुछ बेहतर हो जाएगा।यह विश्वास रखना है हमें।ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सभी सपरिवार सदा स्वस्थ व ख़ुश रहें।
धन्यवाद!
©कुमार संदीप
मौलिक, स्वरचित, अप्रकाशित
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
No comments yet.
Be the first to express what you feel 🥰.
Please Login or Create a free account to comment.