शिक्षक भले ही गुस्से में बच्चों को डांट देते हैं।पर शिक्षक बच्चों से बेइंतहा प्रेम और स्नेह भी करते हैं।यह भी सत्य है।आजीवन ज्ञान प्रदान करते हैं बच्चों के बीच।बच्चे पढ़कर अपनी एक अलग पहचान बनाएं इसलिए हर पल बच्चों को मार्गदर्शन देते हैं।सत्य की राह पर चलने के लिए बच्चों को सदैव प्रेरित करते हैं एक शिक्षक।
शिक्षकों के विषय में जितना भी लिखा जाए कम है।बच्चों का भविष्य सुनहरा और उज्ज्वल हो इसलिए एक आदर्श शिक्षक सर्वस्व समर्पित करते हैं बच्चों के लिए।जिस तरह एक माता-पिता की चाहत होती है कि मेरे बच्चे दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाएं घर और परिवार का नाम रोशन करें ठीक उसी तरह एक शिक्षक भी यही चाहते हैं कि मुझसे पढ़ने वाले सभी बच्चे ज़िंदगी में लायक बनें घर-परिवार और देश का नाम रोशन करें।
बच्चों के बेहतर कल के लिए जिस तरह माता-पिता अपने आज का कुर्बान करते हैं ठीक उसी तरह एक आदर्श शिक्षक बच्चों के लिए अपने आज का त्याग करते हैं ताकि बच्चों का कल उज्ज्वल हो।बेशक शिक्षकों को शिक्षण कार्य के बदले आय कम ही होती हो पर उनका जो कार्य है वो वाकई में वंदनीय है।सफलता के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचने वाले भी कभी-न-कभी एक शिक्षक से ज्ञान अर्जित करते हैं।सफल इंसान की सफलता के पीछे एक शिक्षक की भूमिका अतुलनीय है।
बच्चों के प्रथम शिक्षक-शिक्षिका माता-पिता हैं।बच्चों को बोलना और बड़ों का किस तरह आदर व सम्मान करना है इस बात की जानकारी माता-पिता बच्चों को देते हैं।वहीं बच्चे जब थोड़े बड़े हो जाते हैं तो शिक्षक बच्चों को मार्गदर्शन देते हैं।सदैव आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।शब्दों के माध्यम से एक शिक्षक के योगदान को व्यक्त कर पाना नामुमकिन है।उनका योगदान उनका कार्य अतुलनीय है अकथनीय है।
©कुमार संदीप मौलिक, स्वरचित, अप्रकाशित, अप्रसारित
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
No comments yet.
Be the first to express what you feel 🥰.
Please Login or Create a free account to comment.