मुश्किलों से होगी मुलाकातमंजिल की राह मेंहारना मत हार मंजिल का राहीतुम किसी हालात मेंयाद रखना एक बात सदाहोती है जीत उसी की जोडरता नहीं है मुश्किलों सेलड़ता है अंतिम साँस तकऔर पाता है सफलता।।
डरकर जो बैठ जाता हैऔर न करता है निरंतर प्रयासउसे नहीं मिलती है सफलता कभीगांठ बांध लेना इस बात को सभीकुछ अलग करने की चाहयदि रखोगे तुम हृदय में सदाऔर न डरोगे तकलीफों सेहाँ पाओगे तुम लक्ष्य एक दिननिश्चित ही रखना विश्वास सदा स्वयं पर।।
ज़िंदगी लेगी हर क्षण परीक्षालक्ष्य पाने की इच्छा रखना सदा मुश्किलों को मात देकररचना नव इतिहास तुमहार मान मत बैठना तुमइतिहास है गवाह इस बात कीजिसने भी सहन की कष्टउसने ही हासिल की है उपलब्धिऔर पाई है सफलता।।
दर्द से हार मानने की बजायदर्द सहनकर लड़ना तुमआत्मविश्वास कभी मत खोना तुमकड़ी मेहनत और लगन सेकरना हर काम वो दिन दूर नहीं जबहोगा हर जगह तुम्हारा गुणगानबस रखना इतना ख़याल तुमहोना कभी मत उदास तुम।।
©कुमार संदीपमौलिक, स्वरचित, अप्रकाशित
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
No comments yet.
Be the first to express what you feel 🥰.
Please Login or Create a free account to comment.