अनुशासन है बहुत जरूरी

अनुशासन का है जीवन में विशेष महत्व

Originally published in hi
Reactions 0
1432
Kumar Sandeep
Kumar Sandeep 14 Mar, 2020 | 0 mins read

आज हम आपको इस आलेख द्वारा यह बताने का प्रयत्न कर रहें हैं कि अनुशासन हमारे लिए नितांत आवश्यक है।चाहे कोई भी चीज़ हो कोई भी कार्य हो अनुशासन कायम रखना आवश्यक है।अनुशासन के अभाव में सबकुछ अधूरा है।

अपने बच्चों को सर्वदा अनुशासन का अध्याय पढ़ाएं।बच्चों को बताएं कि हमारे जीवन में अनुशासन का क्या महत्व है।नियम के विरुद्ध कार्य करना उचित नहीं।यदि आपके बच्चे अनुशासन के दायरे में रहकर हर काम करेंगे तो निःसंदेह एक दिन सफलता उन्हें अवश्य प्राप्त होगी साथ ही हर जगह उनका मान और सम्मान होगा।

विद्यालय में कुछ विद्यार्थी ऐसे भी होते हैं जो अनुशासन के दायरे में रहकर सभी कार्य करते हैं और कुछ विद्यार्थी ऐसे भी होते हैं जो अनुशासन को तनिक भी महत्व नहीं देते हैं।अनुशासन को महत्व नहीं देने वाले विद्यार्थियों का वर्तमान और भविष्य दोनों बेहतर नहीं हो सकता है।अभिभावकों को सीख देनी चाहिए है कि हर कार्य अनुशासन के दायरे में हो।यदि बच्चे फिर भी बात को अनसुना करें तो उन्हें अनुशासन के गुणों से अवगत कराना चाहिए।

बच्चे यदि प्रारंभ से ही हर कार्य में अनुशासन को कायम करेंगे तो निश्चित ही बच्चे आगे चलकर कुछ बेहतर करेंगे।न केवल बच्चों को अपितु अभिभावकों को भी अपनी ज़िंदगी में अनुशासन को सख़्ती से लागू करने की आवश्यकता है।

©कुमार संदीप
मौलिक, स्वरचित, अप्रकाशित

0 likes

Published By

Kumar Sandeep

Kumar_Sandeep

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.