मीडिया का चरित्र एवं चेहरा

"Is Indian Media Unbiased ?" I personally feel Every kind of media is biased somehow. Hear I am sharing my perception about Indian media via poetry.

Originally published in hi
❤️ 3
💬 9
👁 1350
indu inshail
indu inshail 11 Sep, 2020 | 1 min read
Truth Media Biased

दर्शकों की उम्मीदे, करते तार तार

क्या ये चाल तुम्हारी, नई चेतना लायेगा।


पछपाती बनके, जो दृश्य दिखाया है

सच है कि नही, ये कौन बताएगा।


पूरे मामले को, आधा जो बताया है

बढ़ चढ़ कर अब, ये और उकसाएगा।


नही कोई सूत्र, ना कोई सबूत है

फिर भी , अनर्गल बातें बतलायेगा।


बिक जाती है जो, मीडिया की आत्मा

कौन है जो फिर, सत्य सामने लाएगा।


अस्तित्व तुम्हारा जनता के, प्रेम की उधारी है

कुचल के नींव भरोसे का, कौन तमंगा पायेगा


रहो ना डूबे शेख़ी में, कुछ तो करो शर्म अब तो

देश के नव पीढ़ी को, डगर कौन दिखलायेगा


वक़्त के रहते सुधार लाओ, नही गिरोगे औंधे मुंह

जो शिछित युवा देश का, एक हुँकार लगाएगा।


पटल कोई भी सामाचार का, रहा नहीं अब पावन है

आपा-धापी और खींचा-तानी से, बस टी आर पी बढ़ाएगा।


थकते नही हो शब्दों के, गोलमाल से क्यों प्यारे

बिखरेंगी इज्जत सरे आम तो, कौन लाज बचाने आएगा।


©इंदू इंशैल


3 likes

Support indu inshail

Please login to support the author.

Published By

indu inshail

Indu_Inshail

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.