मेरा सफर जारी रहेगा

मेरा सफर जारी है और जारी रहेगा तब तलक, जब तक कि मेरे सफर की मंजिल न मिल जाये। तो आप भी चलिए मेरे साथ मेरे मंजिल के सफर पर।

Originally published in hi
Reactions 0
595
indu inshail
indu inshail 30 Oct, 2020 | 1 min read
Life journey WeekendLivePoetryTopic

मेरा सफर, जारी रहेगा , तब तलक_2

जब तक है ये जमी और फ़लक़

मेरा सफर जारी रहेगा तब तलक


1: बहू उ उ उ, रगों में बनके प्यार

2: पतझड़ में खिल जाऊ फूलों सी

3: हर उम्र आ आ ,लिहाज़ करे मेरा

4: मेरी शख्सियत हो ऐसी 

5: ले के नही आये पर

6: देकर जाने की है ललक

मेरा सफर जारी रहेगा तब तलक


1: बन जाऊ फरिश्ता ऐसा कि

2: दुनिया की राय बदल जाए

3: बन के सूरज रहू सदा

4: चाहे दिन ये ढल जाऐ

5: कोशिश निरंतर कर यही

6: जागे दिलो में प्रेम अलख

मेरा सफर जारी रहेगा तब तलक


1: सुकून मन के महलों में हो

2: हर ख्वाब करु मैं रोशन

3: कुछ ऐसी हो तासीर मेरी,

4: जैसी संकट मोचन

5: अलविदा जो कहु दुनिया से

6: पन्नो पर छोड़ जाऊ झलक

मेरा सफर जारी रहेगा तब तलक

© इंदू इंशैल


0 likes

Published By

indu inshail

Indu_Inshail

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.