माँ की ममता - Motherhood #MothersDayChallange

A Mother is the name of love, adore and sacrifice. She keeps a golden heart full with immense love and care. She makes her child to learn to be generous, kind and worth to shine bright in the world.

Originally published in hi
❤️ 0
💬 0
👁 1538
indu inshail
indu inshail 11 May, 2020 | 1 min read

जननी की महानता को

शब्दों में कैसे तोलूं ।

जिसका प्यार विधाता भी चाहे

उसे मेरी मां मैं बोलूं ।।

है सब कुछ मेरे पास

पर तेरी कमी है भारी ।

क्यों मां तूने बना दिया

मुझको इतना संसारी ।।

दूर शहर में तेरा

प्यार मैं कैसे भूलूं ।।।

जननी की महानता को

शब्दों में कैसे तोलूं ।।।।

माँ तुम्हें पता था सब छूटेगा

फिर ऐसी क्यों रीत सिखाई ।

खुद रख के सीने पर पत्थर

मुझको उम्मीदों की राह दिखाई ।।

तेरी गोद में सर रखने को

मैं सुकून का बिस्तर बोलूं ।।।

जननी की महानता को

शब्दों में कैसे तोलूं ।।।।

जब तीज त्यौहारों में मां

तुझसे मिलना होता है ।

गालों पे फिसले आंसू से

मेरी खुशी का संगम होता है।।

फिर धीरे-धीरे ये दिन

और रातें भी सरक जाती है

क्यों मां हमको इतना

जिम्मेंदार बनाती हैं।।।

अब जाने की घडी़ है तो

तुझसे और लिपट के रो लूं ।।।।

जननी की महानता को

शब्दों में कैसे तोलूं ।

जिसका प्यार विधाता भी चाहे

उसे मेरी मां मैं बोलूं ।।

- इन्दू इंशैल

0 likes

Support indu inshail

Please login to support the author.

Published By

indu inshail

Indu_Inshail

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.