हर राइटर से मेरा यही है कहना,
पहचान पानी है तो पेपरविफ़ पे लिखना.....
1. कला का मंच है ये, घर है हुनर का
कहता है ये हर लेखक इनका
हर काबिलियत अपनी यहाँ पे दिखाना
हर राइटर से मेरा यही है कहना...........
2. मंच पे जब जब पोस्ट लिखेंगे,
तब-तब आपको रिवार्ड्स मिलेंगे
पेपरविफ़ के पास है खुशियों का खजाना
हर राइटर से मेरा यही है कहना.........
3. न भाषा का बंधन न बंधन उमर का
देश के हर कोने से आता लेखक इनका
अपनी लोकभाषा को भी पहचान दिलाना
हर राइटर से मेरा यही है कहना.........
4. है कॉन्टेस्ट की भरमार, है भरमार उमंग की
हिस्सा है अब ये मेरे कलम की
हर प्रतिभा को हे मिलती यहाँ पे सराहना
हर राइटर से मेरा यही है कहना
पहचान पानी है तो पेपरविफ़ पर लिखना.......
स्वरचित
@बबिता कुशवाहा
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
Awesome
Awesome
Thankyou sandeep
Please Login or Create a free account to comment.