कोविड19 संक्रमण के जोखिम का पता देने के लिए भारत सरकार द्वारा बनाया गया एप "आरोग्य सेतु" बहुत उपयोगी है। सरकार का यह एप लोगो को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और जोखिम का आकलन करने में मदद करता है। यह आपको बताएगा कि आप कोविड के जोखिम में है या नही।
एप का इस्तेमाल
आरोग्य सेतु एप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध है। इसे एप स्टोर के जरिये डाउनलोड किया जा सकता है। खोजने के लिए सर्च बार में 'AarogyaSetu' टाइप करें।
हिंदी और अंग्रेजी समेत आरोग्य सेतु एप 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। इंस्टॉल करने के बाद एप को खोलें और अपनी पसंदीदा भाषा को चुनें। इसके बाद रजिस्टर नॉउ बटन पर क्लिक करे।
एप तभी काम करेगा जब आप अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर कर ओटीपी से वेरीफाई करेंगे।
एप जीपीएस औऱ ब्लूटूथ के जरिये काम करता है। इसलिए इसे चालू रखिये। आप संक्रमण के कितने जोखिम में है ये जानने के लिए आपको कुछ सवालों के जवाब भी देने होंगे।
आत्म मूल्यांकन परीक्षण की जानकारियों और आपकी लोकेशन के आधार पर एप बताता है कि आपको कोरोना का कितना जोखिम है। आपको टेस्ट की या डॉक्टर के परामर्श लेने की जरूरत है या नही। आत्म मूल्यांकन परीक्षण के परिणाम के मुताबिक मदद के लिए एप में फोन नम्बर भी दिया गया है साथ ही संक्रमण से जुड़ी जानकारियां भी एप देता है। आपकी लोकेशन के आधार पर यह पता लगाता है कि आप कहाँ है, उच्च जोखिम वाले क्षेत्र में है या नही और आपके आसपास कोई संक्रमित व्यक्ति है या नही। यदि आप जोखिम या उच्च जोखिम वाले क्षेत्र है तो एप पास के परीक्षण केंद्र में परीक्षण के लिये जाने और टोल फ्री नंबर 1075 पर कॉल करने की सलाह देगा। परीक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव होने पर एप व्यक्ति की जानकारी सरकार के साथ साझा करेगा। साथ ही जानकारी गोपनीय रहेगी। पर ये आपको ध्यान रखना होगा कि एप में जानकारी सही और सटीक भरें ताकि आपकी और दूसरे लोगों की मदद की जा सकें।
दोस्तों कोविड19 के संक्रमण के प्रसार, जोखिम, उपचार और बचाव के बारे में सही जानकारी आरोग्य सेतु एप से मिलेगी इसलिए यदि अभी तक आपने आरोग्य सेतु एप अपने मोबाइल में इन्स्टाल नही किया है तो अब जरूर कर लीजिए। लेख पसन्द आये तो लाइक करना न भूलें। धन्यवाद
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
Very nice
Thanku vineeta ji
Please Login or Create a free account to comment.