#letter for husband

एक खत ऐसा भी

Originally published in hi
Reactions 0
690
Babita Kushwaha
Babita Kushwaha 19 May, 2020 | 0 mins read

मेरे प्यारे से श्रीमान,

आज हमारी शादी को 5 वर्ष पूरे हो गए है और यह पहली बार है जब इस अवसर पर हम साथ नही है। क्या क्या सोचा था मैंने की अपनी शादी की पांचवी सालगिरह में ये करुँगी, वो करुँगी पर किसे पता था कि ये कोरोना नामक महामारी के कारण हुआ लॉक डाउन हमारी सालगिरह के बीच आ जायेगा। शायद ईश्वर भी इस बार हमें साथ नही देखना चाहते थे इसलिए सालगिरह के एक महीने पहले ही तुम्हारा ट्रांसफर घर से इतने दूर नए शहर में हो गया। माँ पापा के साथ साथ मैं भी कितनी दुखी थी पर तुम ये वादा करके गए थे कि नये शहर में सेटल होते ही तुम मुझे भी साथ ले जाओगे और मुझे यकीन भी था। हर बार की तरह ये वादा भी तुम पूरा करने ही वाले थे पर तुम्हारे लौटने के दो दिन पहले ही ये लॉकडाउन लग गया अब तुम वहाँ और मैं यहाँ और हमारे बीच मिलो की दूरी। चलो छोड़ो न देखो मैं भी कौन सी बातें ले कर बैठ गई। तो मेरे स्वामी जी शादी की सालगिरह की बहुत बहुत बधाई। आज का दिन उदास होने का नही बल्कि खुशी मनाने का है आज के दिन ही हमने अपने आठ सालों के प्यार को शादी का नाम दिया था।

बहुत सी बातें है जो शायद मैं आपसे सामने नही कह पाती हूँ इसलिए एक बार फिर लिखकर अपने मन की बात कहना चाहती हु। इस वर्ष सालगिरह पर हम साथ नही है पर तुम्हारे साथ होने का एहसास हमेशा मेरे साथ होता है हमारा बेटा सोम वो तुम्हें बहुत याद करता है शायद मुझसे भी ज्यादा पर वो कह नही पाता मेरी तरह। हमारे तेरह साल के रिश्ते में आपने मुझसे जितने भी वादे किए वो पूरे किए है आज अपनी पांचवी सालगिरह पर मैं भी आपसे वादा करती हूं.....

वादा करती हूं जीवन के हर पड़ाव में आपकी ताकत बनुगी कमजोरी नही।

वादा करती हूं की परिस्थितियां कैसी भी हो अच्छी या बुरी हर वक़्त आप मुझे अपने बगल में खड़ा पाओगे।

आखिरी वादा जिसे सोचकर मैं भावुक हो जाती हु,

आज हम दोनों आकर्षक है, जवान है वो समय आएगा जब हम बूढे हो जायेगे कमजोर भी, उस समय न मैं इतनी आकर्षक दिखूंगी और न आप उस समय भी मैं आपको इतना ही प्यार करूंगी और ये मेरा प्यार जीवन मृत्यु से परे होगा। वादा रहा.....

मुझे यकीन है मेरी तरह आप भी ये लॉकडाउन खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे। पर कुछ दिनों के इंतजार के बाद हम फिर मिलेंगे।

हमारी पांचवी सालगिरह की अनंत शुभकामनाएं।।। ईश्वर हमारा साथ और प्यार हमेशा बनाये रखे।।।


तुम्हारी पत्नी

0 likes

Published By

Babita Kushwaha

Babitakushwaha

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.