भारत की डगर

भारत की हर डगर एक संदेश देती है, पल भर में बदल ये भेष लेती है

Originally published in hi
Reactions 0
538
Abhishek
Abhishek 04 Jul, 2020 | 0 mins read
Ways of India Indian roads Highways of India

ये भारत की डगर है

चल सके तो दूसरा घर है

एक रोमांचक सफर है

सफर भी होता सपर है

मानवता दिख ही जायेगी दृष्टिकोण अगर है| ये ... 2

अग्नि के पहले की रगड़ है

कठोर सही साथी मगर है

संवाद के लिए मुखर है

पर आस लगाना रेत का घर है| ये ..... 2

कभी पूछना जाती किधर है?

बोलेगी यही 'राहगीर जिधर है?'

क्या ठहराव और क्या अंजाम?

सड़क वही जो मुसाफिर का दर है| ये ..... 2

साथ देने खड़ी हर सुबह और दोपहर है

नासमझों पे ढहाती कहर है,

पर उन्हीं के लिए ले आती शहर है

गर साथ मिला इसका तो

हो जाती बसर है| ये भारत की डगर है.... 2

0 likes

Published By

Abhishek

Abhisheks

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.